मेरठ, जुलाई 5 -- नगर निगम के गृहकर का बढ़ा हुआ बिल अब अधिकारियों के लिए बवाल-ए-जान बन गया है। शुक्रवार को नगर निगम की ओर से लगाए गए समाधान शिविर में करीब सवा सौ लोगों ने गृहकर के बिलों पर आपत्ति दर्ज कराई। कई मामले ऐसे आए कि निगम अधिकारी भी बिल देखकर चौंक गए। सरदार पटेल गंज निवासी एक व्यक्ति के बिल को 7380 से बढ़ाकर सीधे एक लाख 58 हजार 475 रुपये कर दिया गया। शिकायत हुई तो जोड़-घटाव, गुणा-भाग कर 16 हजार 383 रुपये बिल हुआ। शुक्रवार को गृहकर का समाधान दिवस हंगामे के नाम रहा। नगर निगम से लेकर कंकरखेड़ा और शास्त्रीनगर से गंगानगर तक ऐसी ही स्थिति रही। नए अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव के साथ कंकरखेड़ा में लोगों की जमकर नोकझोंक हुई। लोगों ने कहा कि जनता क्यों नगर निगम में आपत्ति देने आए। इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जनता की यह ड्यूटी है। इस पर हं...