हापुड़, मई 25 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड 15 में शनिवार की दोपहर को डीएम अभिषेक पांडेय पहुंचे और लखपत की मंढैया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी की। खाली प्लॉटों में कूड़ा देखकर नाराजगी जाहिर की। अभिषेक पांडेय ने लखपत की मंढैया का निरीक्षण किया। मोहल्ले की रहने वाली साबरी से वार्ता की। जिसके बाद साबरी ने बताया कि विधवा पेंशन नहीं है। जिससे अपना पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद दिव्यांग बाबी के घर पहुंचे और सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी की। बाबी ने बताया कि ट्राई साईकिल नहीं है। मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से ट्राई साईकिल देने के आदेश दिए गए। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुर...