बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। छह दिन से लापता बच्चे का शव शनिवार को खाली प्लाट में मिलने के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। बच्चे का शव मिलने की खबर पर एसपी सिटी और सीओ उझानी भी मौके पर पहुंचे। मामला उझानी कोतवाली के नझियाई मोहल्ले की चटईया कॉलोनी का है। यहां रहने वाले राजमिस्त्री अंबर का आठ साल का बेटा शुभान 16 नवंबर को लापता हो गया था। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 18 नवंबर को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी शुभान का कोई पता नहीं चला, तो उसका पिता अंबर उसे तलाशने के लिए दिल्ली चला गया। इसी बीच शनिवार सुबह कॉलोनी के पास खाली प्लॉट में बच्चे क...