कोटद्वार, जुलाई 11 -- कोटद्वार के कुंभीचौड़ क्षेत्र में एक खाली प्लॉट पर अवैध रूप से सरकारी बिजली के पोल लगाए जाने के मामले में शुक्रवार को स्थानीय समाजसेवियों ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में बिजली विभाग की अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान अधिशासी अभियंता से इस गंभीर अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का आग्रह किया गया। बेरोजगार संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि उन्हें संदेह है कि ये पोल बिना अनुमति के लगाए गए हैं, जिससे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का संदेह पैदा हो रहा है। कहा कि इस तरह की अनियमितताएं न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन करती हैं, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर भी सवाल उठाती हैं। इस पर अधिशासी अभियंता ने ...