बलिया, अगस्त 7 -- बलिया, संवाददाता। शहर के आवास-विकास कालोनी के एक खाली प्लाट की झाड़ियों में मंगलवार को होटल कर्मचारी का शव मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन उसकी हत्या होने की आंशका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। आवास-विकास के खाली पड़े पानी से भरे प्लाट की झाड़ियों से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोग पहुंचे तो शव देखा। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। कुछ देर बाद उसकी पहचान शहर के हरपुर चंद्रभान निवासी 35 वर्षीय प्रमोद यादव के रुप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक एनसीसी तिराहा के पास एक होटल में काम करता था। रविवार की रात काम समाप्त होने के बाद वह घर जाने के लिए निकला, लेकिन पहुंचा नहीं। परिज...