देहरादून, मार्च 20 -- नगर निगम पार्षद विशाल कुमार ने मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपकर शहर में खाली पड़े प्लाट और अवैध रूप से संचालित हो रही डेयरी के मालिकों को नोटिस जारी करने की मांग की है। कहा कि शहर में कई स्थानों पर प्लाट खाली पड़े हैं, जिन्हें लोगों ने कूड़ाघर बना रखा है, इससे शहर की स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही कई अवैध डेयरियां चल रही हैं। डेरियों का मल-मूत्र नालियों में बहाया जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रह है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...