नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सावन के पवित्र महीने में भोलेबाबा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बेलपत्र का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है, इसके नियमित सेवन से व्यक्ति को सेहत से जुड़े कई गजब के फायदे भी मिलते हैं। आयुर्वेद के अनुसार बेलपत्र में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनकी मदद से कई रोगों का इलाज करने में मदद मिल सकती है। बात अगर बेलपत्र में मौजूद पोषक तत्वों की करें तो इसमें विटामिन ए, सी, बी1 और बी6 के साथ एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं, जो बदलते मौसम में शरीर को संक्रमण से भी बचाने में मदद करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आस्था और सेहत का ध्यान रखने वाले बेलपत्र को खाली पेट खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।खाली पेट बेलपत्र खाने के 5 फायदेमजब...