लखनऊ, अप्रैल 22 -- - दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश - बोले, योजनाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी की जाए तय लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को विभागों में खाली पदों पर जल्द भर्ती सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सचिवालय में विभागीय समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि खाली पदों पर भर्ती के लिए जो भी प्रस्ताव भेजे गए हैं, उनकी लगातार समीक्षा की जाए। भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए। मंत्री ने विभागीय योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए दंडित करने के भी आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि विभ...