एटा, अक्टूबर 4 -- राजकीय इंटर कालेज एटा मैदान पर शनिवार को दोपहर में 69वें जनपदीय युवा खेलकूद समारोह 2025 का शुभारंभ एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह, सीओ सकीट कृतिका सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्य नीतू सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। एसएसपी ने जनपद एटा के ध्वज को फहराकर खिलाडियों को अनुशासन, खेल की भावना से प्रतिभा करने को शपथ दिलायी। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। जीजीआईसी, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज, जीजीआईसी लालगढी, आदर्श जेएलसीएम इंटर कॉलेज घुटलई, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज एटा की बालिकाओं ने लोक नृत्य, देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस...