बिजनौर, जुलाई 19 -- कोतवाली देहात। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि चोरी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। लगता है पुलिस का खौफ चोरों को नहीं है। बिना डरे चोरों ने हाइवे पर स्थित मकान के ताले तोड़कर करीब ढ़ाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को चोरी की तहरीद दे दी है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गनोरा निवासी नाजमा का मकान विनायक कॉलेज के सामने हाईवे पर है। वह अपने घर पर नहीं थी और इसी का फायदा उठाते हुए शुक्रवार की रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान उड़ा लिया। चोरों ने मकान में घूसकर सोने तथा चांदी के जेवर और करीब 65,000 रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने घर में रखे कपडे़ तक चुरा लिए। नाजमा ने अपनी बेटी की शादी के लिए सामान जोड़कर इस मकान में रखा था। शनिवार की सुबह नाजमा को मकान में हुई चोरी का पता चला...