बिहारशरीफ, जून 7 -- घर में ताला लगाकर देवघर गया था पूरा परिवार नगद, जेवर समेत अन्य कीमती सामान चोरी रहुई, निज संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में चोरों ने खाली पड़े घर से गुरुवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने नगद रुपये, जेवर समेत अन्य कीमती सामान उड़ा लिये। पूरा परिवार घर में ताला लगाकर देवघर गया था। गुरुवार की देर रात परिवार वापस लौटा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित अनिल प्रसाद ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में गांव के ही लोगों पर चोरी की आशंका जतायी गयी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पूरे परिवार के साथ बच्चे का मुंडन कराने के लिए देवघर गये थे। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वहां से वापस लौटे। मुख्य दरवाजे का ताला खोलते ही पैरों तले जमीन खिसक गयी। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। ट्रंक का ताला तोड़ द...