बदायूं, जुलाई 26 -- म्याऊं, संवाददाता। उसावां ब्लाक की ग्राम पंचायत सरेली में गोशाला सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है। गोशाला में एक भी गोवंश नहीं रहता है। जिम्मेदार लाखों रुपये गोवंश के नाम पर निकाल रहे हैं। जिसकी ग्रामीणों ने बीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जो वीडियो चर्चा का विषय बन गई है। प्रधान ने तर्क किया, समर्सिबल का तार टूट गया, तो गोशाला के गोवंशों को गंगा में पानी पिलाने को भेजा था। लोगों का कहना है कि गोशाला के नाम पर सचिव सहित जिम्मेदार महीने रुपये का गबन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरेली गंगा के किनारे पर बांध के पास स्थिति कटरी में है। यहां कोई सचिव, पशु चिकित्साधिकारी या अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी कभी भी यह देखने नहीं गया कि गोशाला संचालित हो रही है या नहीं। इस संबंध में ग्राम पंचायत...