बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- खुर्जा, संवाददाता। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में खेलने के दौरान घर के निकट स्थित एक खाली भूमि में भरे पानी में डूबने से दो वर्षीय मासूम के डूबने से मौत हो गई। भरे पानी को कम कराने पर मासूम का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी इमरान ने बताया कि बुधवार की शाम करीब छह बजे उसकी दो वर्षीय बेटी अलीना अपनी मां महरून निशान के साथ गांव के बाहर बने घेर की ओर गई थी। जहां से वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक मासूम का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी। जांच करने पर मालूम हुआ कि पास में एक खाली भूमि में दो से ढ़ाई फीट पानी भरा हुआ है।...