गढ़वा, मई 9 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में वाहन स्टैंड नहीं होने से अक्सर जाम की समस्या होती है। जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की अबतक ठोस पहल नहीं हुई। लोगों की समस्या को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक में टेम्पो स्टैंड का मामला उठा है। जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने कहा कि सड़क पर टेम्पो खड़ी करने से यातायात बाधित होता है। उससे अक्सर जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है। बैठक में उन्होंने खाली पड़ी जमीन चिन्हित कर टेम्पो स्टैंड बनाने की मांग की है। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय में लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। वाहन पड़ाव की सुविधा नहीं होने से टेम्पो सहित अन्य वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़ी करते हैं। सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों का इंतजार करते हैं। उक्त कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सर्व...