गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जंगल कौड़िया फोरलेन पर राप्ती नदी के कैचमेंट एरिया में संचालित फ्रेशवेस्ट बायो ट्रामल प्लांट पर कचरा गिराने से रोक दिए जाने के कारण नगर निगम की कचरा से भरी गाड़ियां खाली नहीं हो पाई हैं। रविवार को डोर टू डोर कचरा उठान प्रभावित रहा। गाड़ियां खाली नहीं हुई तो सोमवार को भी डोर टू डोर कचरा उठान प्रभावित होगा। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र और जोनल अधिकारी जोन 04 ओम प्रकाश यादव ने रविवार की शाम बाघागाड़ा में कचरा डम्प करने की संभावनाएं तलाश कीं। फिलहाल नगर निगम के सभी वाहन स्टोर कचरा से भरी गाड़ियों से भरे पड़े हैं। नगर निगम की कोशिश है कि रविवार रात कचरा भरी गाड़ियों को खाली करा लिया जाए। मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास वाहन स्टोर, बंसतपुर लालडिग्गी गारबेज ट्रांसफर स्टेशन, विश्वविद्यालय कुल सचिव आवास, ...