संतकबीरनगर, जून 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बूधा कला के पास मंगलवार की देर रात सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दूसरे ट्रक के चालक व खलासी घायल हो गए। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बूधा कला के पास मंगलवार की देर रात शिव बली पुत्र बेचू लाल निवासी ग्राम भैंसा खूंट थाना धनघटा का खाली ट्रक खराब हो गया था। उसे एक साइड में खड़ा किया था। उसी दौरान ट्रक जयपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इस ट्रक ने पीछे से आकर खराब पड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में ड्राइवर आस मोहम्मद पुत्र चांद खां ग्राम शेरपुर थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद व खलासी रवि खान पुत्र निसार ग्राम शेरपुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को हल्की चोट आई है एंबुलेंस के मदद से अस्पताल भिजवा...