अमरोहा, जून 24 -- खाली टीन में ब्रांडेड कंपनी की स्लिप लगाकर उसमें अवैध खाद्य तेल भरकर बेचा जा रहा था। बीते कई सालों से इसकी सप्लाई हो रही थी। बताया जा रहा है कि इस खाद्य तेल की सबसे ज्यादा खपत ग्रामीण क्षेत्रों में होती थी। टीम ने 4800 लीटर खाद्य तेल के साथ ही खाली टीन भी मौके से बरामद किए थे। रविवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली की मोहल्ला विजय नगर में मिलावटी खाद्य तेल के ड्रम उतारे जा रहे हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्रम उतारकर गोदाम में रख दिए गए थे। ड्रम लाने वाली टाटा मैजिक भी वहां से जा चुकी थी। पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को सूचना दी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे। फुटेज में टाटा मैजिक ड्रम उतारती हुई दिखाई दिखी। सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने गोदाम खुलवाकर छापेमारी की थी। टीम को गोदाम के अंदर 24 ड्रम खा...