हल्द्वानी, अगस्त 9 -- - 659 उपनल कर्मचारियों के वेतन की शासन में दबी हुई है फाइल हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राखी के त्योहार पर लोग अपने परिवार के साथ उत्सव मना रहे हैं, वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात उपनल कर्मचारी शनिवार को ड्यूटी के लिए पहुंचे। पिछले पांच महीनों से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। एसटीएच और मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 659 उपनल कर्मचारियों ने अपनी मांग को कॉलेज प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के सामने बार-बार उठाया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। उपनल कर्मचारी नेता एसडी बुधानी ने बताया कि कर्मचारियों के परिवारों के चेहरे त्योहार के दिन मुरझाए हुए हैं। पांच माह से सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारियों का धैर्य जबाब देने लगा है। उन्होंने बताया कि एसटीएच...