बेगुसराय, फरवरी 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत की रिक्त भूमि पर कर मुक्त किए जाने का मुद्दा बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार की ओर से निवेदन के माध्यम से सदन में उठाया गया।कहा कि बिहार नगर पालिका संपत्ति कर संग्रहण और वसूली नियमावली 2013 की कंडिका 9 में रिक्त भूमि पर कर का प्रावधान किया गया। पूर्व में रिक्त भूमि पर कर का प्रावधान नहीं था। अतः सरकार लागू कर को जनहित में माफ करते हुए पूर्व की भांति रिक्त भूमि पर कर मुक्त किए जाने पर पुनः विचार करे। इसके लिए नियमावली में संशोधन सरकार करे। वहीं बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 एवं वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत मस्जिद चौक से कॉलेजिएट कॉलेज होते हुए हर्रख कोठी तक जाने वाली लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क का मुद्दा भी रखा गया। वार्ड संख्या 23 अंतर्गत विष्णु सिन...