रामपुर, मई 26 -- गेहूं की कटाई-मढ़ाई के बाद खेत खाली पड़े हैं तो उनकी जुताई करा दें। गहरी जुताई कराने से मिट्टी की जलधारण करने की क्षमता बढ़ती है। जिससे फसल अच्छी होती है। हल्की बारिश हो जाने से किसानों को खेत की जुताई करने में भी काफी आसानी होगी। जिला कृषि अधिकारी डा. कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि गर्मियों में खेतों की गहरी जुताई होने से जमीन के अंदर जो हानिकारक कीट होते हैं वह धूप और लू में मर जाते हैं। इसके अलावा मिट्टी में जलधारण करने की क्षमता बढ़ जाती है। बार-बार जुताई कराने से मिट्टी उपजाऊ होती है। इससे पर्यावरण में भी सुधार होता है। जिन किसानों के खेत गेहूं कटाई के बाद खाली हो गए हैं वह अपने खेतों की गहरी जुताई करा दें। इसके अलावा किसान किसी भी कीट, रोग, खरपतवार की समस्या के निवारण के लिए निकटतम ब्लाक पर प्रभारी राजकीय कृषि रक्षा इ...