बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित राधिका एन्क्लेव में सोमवार सुबह एक युवक और उसके साथी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले खाली कागजों पर दस्तखत कराने का प्रयास किया और इंकार करने पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। देहात पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में राधिका एन्क्लेव निवासी धीरज सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉलोनी के मंदिर परिसर में मिलने के लिए बुलाया। धीरज अपने पड़ोसी दीपक कुमार के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि वहां पहले से ही कॉलोनी का कॉलोनाइजर सुधीर कुमार गोयल, श्रीकान्त शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। आरोप है कि पूर्व में दर्ज हुए मुकदमों के चलते आरोपी कालोनाइजर सुधीर कुमार गोयल...