नई दिल्ली, मार्च 18 -- भारत ने सख्त लहजे में पाकिस्तान की उस आलोचना को खारिज कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को भ्रामक और एकतरफा बताया गया था। पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में कहा था कि भारत ने शांति की राह पर चलने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन हर बार पाकिस्तान की ओर से दुश्मनी और धोखे का सामना करना पड़ा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान ही इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का सबसे बड़ा रोड़ा है। उन्होंने इस्लामाबाद को झूठ फैलाने से बाज आने की नसीहत देते हुए कहा कि उसे अपने अवैध कब्जे से भारत की जमीन खाली करनी चाहिए।पाकिस्तान पर पीएम मोदी का बड़ा हमला रविवार को लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने साफ कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ दशकों स...