अलीगढ़, नवम्बर 26 -- खाली कराने से पूर्व दुकानदार एक-एक लाख रुपये से पाबंद अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की 33 दुकानों को खाली कराने के लिए एसडीएम सुमित सिंह पूरी तरह एक्शन मोड़ पर है। दुकानों को खाली कराने के दौरान कोई वाधा उत्पन्न न करें इसके लिए सभी 33 दुकानदारों को एक एक लाख रुपये पाबंद कर दिया है। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी की रिपोर्ट पर एसडीएम ने सभी दुकानदारों को पांबद कर दिया है। एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि दुकानें खाली कराते समय अगर किसी ने वाधा उत्पन्न की तो पुलिस सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम से दुकानें खाली न कराने का अनुरोध अतरौली। पालिका के दुकानदार एसडीएम सुमित सिंह से मिले और कहा कि पालिका के अधिकारियों द्वारा जिन नियमों के तहत दुकानों का आवंटन किया उसके मुताबिक ली गयी थी। अब एक दशक बाद इन दुकानों में आरक्षण का मु...