महोबा, नवम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। पेंशनरों की बैठक में आठवें वेतन आयोग की शर्तो में पेंशनरों का सम्मलित न किए जाने का विरोध जताया गया। पेशनरों ने 29 नवंबर को तहसील में खाली कटोरी चम्मच बजकर विरोध जताने का निर्णय लिया। शनिवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को उठाया गया। महामंत्री बी के तिवारी ने कहा कि शासन स्तर पर भी पेशनरों की समस्याओं को गंभीरता नहीं लिया जा रहा है। पेंशनर्स संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि 6 नवंबर को पीएम को संबोधित पत्र भेजा जा चुका है। जिसमें केंद्रीय आठवें वेतन आयोग की टर्म्स ऑफ रैफरेंस में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी समस्याओं को शामिल करने की मांग उठाई जा चुकी है। अब 29 नवंबर को तहसील में खाली कटोरी चम्मच बजाकर पेंशनर्स अपनी मांग को बुलंद...