नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच गुरुवार को खालिस्तान के मु्द्दे पर भी बात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के सामने सीधे तौर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ब्रिटेन को खालिस्तानियों पर ऐक्शन लेना चाहिए, एक सफल लोकतंत्र में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं होती। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर की बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने ब्रिटिश समकक्ष से कहा कि कट्टरपंथ और हिंसक उग्रवाद को समाज द्वारा दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। विदेश सचिव ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर के बीच हुई बैठक में खालिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने अ...