वैंकूवर, अप्रैल 22 -- शनिवार को वैंकूवर में एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी भड़काऊ ग्राफिटी लिखे जाने की घटना के बाद इंडो-कैनेडियन समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिला है। इस घटना की जांच को लेकर वैंकूवर पुलिस विभाग (VPD) ने सोमवार को समुदाय को आश्वासन दिया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह बैठक खालसा दीवान सोसायटी (KDS) के रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे में आयोजित की गई, जिसमें न सिर्फ गुरुद्वारे के पदाधिकारी बल्कि हिन्दू मंदिरों, अन्य गुरुद्वारों और सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस बैठक में उन संगठनों ने भी हिस्सा लिया जो शनिवार को हुई इसी तरह की तोड़फोड़ के शिकार हुए थे - जैसे कि सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, जिसकी दीवारों पर भी ऐसे ही ग्राफिटी पाई गई थी। KDS के उपाध्यक्ष...