समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के खालिसपुर गांव में भाजपा नेता मुरारी कुमार सिंह के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा नेता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना की। ज्ञात हो कि उक्त भाजपा नेता सड़क दुघर्टना में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, प्रो. अमरेन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, सुधीर सिंह, मिलन सिंह, हरे राम झा, जयकुमार सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...