बिजनौर, अगस्त 8 -- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी प्रकरण के बाद तीन साल पुराने विवाद में रिपोर्ट दर्ज कर 5 अगस्त को जेल भेजे गये कारोबारी भाईयों खालिद व आदिल को गुरूवार को एसडीएम कोर्ट से ज़मानत मिल गई। दोनो भाई जेल से रिहा हो गये। गौरतलब हो कि गत 6 जुलाई को बिजनौर इंटर कालेज के पास रोबिन चौधरी व कारोबारी खालिद के बीच गाड़ी हटाने को विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा था कि हथापाई की नौबत आ गई थी। पुलिस ने उसी दिन खालिद व उसके पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर बाप-बेटे का चालान कर दिया था लेकिन दोनोें की न्यायालय से बाहर से बाहर जमानत हो गई थी। बाद में कारोबारी भाइयों की जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से शिकायत की गई। जिसपर जीएसटी और वन विभाग ने कारोबारी बन्धू की आरा मशीनो व अन्य फार्मस पर छापेमारी की गई...