मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मध्य प्रदेश के मंडला में 20 नवंबर की शाम व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण भरा बैग लूटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड बरुराज के मो. खालिद अंसारी के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में हत्या व अपहरण के दो मामले चल रहे हैं। इसमें हत्या का मामला काफी पुराना है। वहीं, अपहरण का मामला सात वर्ष पुराना है। बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में खालिद के खिलाफ सेशन ट्रायल चल रहा है। वहीं अपहरण के मामले में सेशन ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। एसडीपीओ (पश्चिमी) सुचित्रा कुमारी ने बताया कि खालिद के आपराधिक इतिहास व उसके विरुद्ध चल रहे मामले की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपने इलाके में अपराध से बचता रहा खालिद : मो. खालिद अंसारी का गिरोह मध्य प्रदेश के इंदौर व उसके आसपास के जिलों में...