गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पिपराइच क्षेत्र के बरईपुर में नकली पनीर की फैक्ट्री में तैयार किए गए 800 लीटर दूध के नमूने में डिटरर्जेंट व रिफाइंड आयल सहित अन्य बाहरी तत्व की पुष्टि हुई है। उसकी फैक्ट्री में मिलावटी दूध और उससे बनाए खाद्य पदार्थ सहित अन्य सामानों के 11 नमूने लिए गए थे, सभी नमूने फेल हो गए हैं। बरईपार में बड़े पैमाने पर मिलावटी पनीर बनाकर खपाने के मामले में संचालक खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें खालिद व हरियाणा से आए दो श्रमिकों को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नमूने फेल होने पर खालिद की मुसीबत बढ़ गई हैं। रिपोर्ट में पनीर स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाया गया है। पनीर बनाने के लिए जो दूध का घोल तैयार किया गया था, उसमें डिटर्जेंट मिला है। फैक्ट्री में कई केमिकल पाए गए हैं। अब फैक्ट्...