नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Khaleda Zia: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को निधन हो गया। उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने मंगलवार सुबह इस खबर की पुष्टि की। इसके बाद अब बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री और उनकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहीं शेख हसीना ने खालिदा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हसीना ने अपने संदेश में खालिदा जिया को देश के राजनीतिक इतिहास में एक अहम हस्ती बताया। शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में जिया की भूमिका और लोकतंत्र की स्थापना के लिए उनके संघर्ष और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। आवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में शेख हसीना का संदेश साझा किया। शेख हसीना ने कहा, "BNP चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर ग...