ढाका, जनवरी 2 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का 30 दिसंबर 2025 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थीं। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, और अंतरिम सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया। 31 दिसंबर को ढाका के संसद भवन के साउथ प्लाजा पर उनकी नमाज-ए-जनाजा में लाखों लोग शामिल हुए। खालिदा जिया को उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाजे में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस भी शामिल हुए। इतना ही नहीं, भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। अब यूनुस इसे सार्क या दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ) को जीवित करने के मौके के रू...