गढ़वा, नवम्बर 18 -- धुरकी, प्रतिनिधि। सोमवार की रात लगभग 9 बजे थानांतर्गत खाला गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया। करीब 15 से 20 हाथियों का झुंड अचानक कछरवा टोला की बस्ती में घुस गया था। हाथियों के अचानक प्रवेश से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचाते हुए हाथियों ने कई घरों और खेतों में भारी नुकसान पहुंचाया। झुंड ने सबसे पहले कछरवा टोला निवासी बिंदू राम के घर के पास पहुंचकर उनकी गाय और बछड़े को पटक कर मार डाला। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पशुओं की मौत से उनका आर्थिक नुकसान भी हुआ। उसके बाद हाथियों ने विश्वनाथ राम के खपरैल वाले घर को भी नुकसान पहुंचाते हुए दीवारें और छप्पर तोड़ दिए। वहीं हाथियों के झुंड ने राम प्रवेश राम के मुर्गी फार्म पर हमला कर दिया। उससे मुर्गी फॉर्...