मुजफ्फर नगर, मई 31 -- खालापार पुलिस ने रुड़की के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि जानकारी मिली थी कि किदवईनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर नईम रुडकी में पुलिस से बचने के लिए छिपा हुआ है। दबिश देकर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो रखे थे। उन्होंने बताया कि रुडकी में जीशान के नाम से रह रहा था। पिछले सात साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसके छह वारंट कोर्ट से पुलिस को मिल चुके थे, लेकिन वह किदवईनगर से अपना मकान बेचकर फरार हो गया था। उसके तीन अन्य भाई भी हिस्ट्रीशीटर है। पकडे गए हिस्ट्रीशीटर का पुलिस ने चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...