मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- खालापार थाना की साइबर सैल ने साइबर ठगी के तीन मामलों में पीडितोंे के साढे चार लाख रुपए से अधिक वापस कराए है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मोहल्ला योगेन्द्रपुरी निवासी अहमद ने साइबर हेल्प डैस्क पर शिकायत करते हुए बताया था कि उसने आनलाइन सामान बुक किया था। उसके पास एक अज्ञात नम्बर से कॉल आयी और एक एपीके फाइल भेजी गयी। फाइल पर लिंक ओपन उससे डिटेल भरवायी गयी। उसके बाद उसके बैंक खाते से 4.58 लाख निकाल लिए गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर पीडित का खाता फ्रिज कराकर 3.97 लाख रुपए की धनराशि वापस करा दी है। इसके अलावा पीडित शहजाद निवासी किदवईनगर ने थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि के्रडिट कार्ड मैनेजर बनकर कॉल किया। उसके बाद उसके मोबाइल पर लिंक भेजा गया। लिंक ओपन करते हुए उसके बैंक खाते से 48 हजर रुपए निका...