मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला खालापार की मैन रोड को उखाड़ने पर मोहल्लेवासी नाराज हो गए हैं। उन्होंने विरोध करते हुए पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क सही थी, फिर भी इस दोबारा बनाने के लिए तोड़ दिया गया। उधर नगर पालिका ने इस सड़क के निर्माण को टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराया है। नगर पालिका द्वारा करीब 35 लाख रुपये की लागत से करीब 300 मीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका ने खालापार की मैन रोड के निर्माण के लिए टेंडर निकाला था। यह टेंडर एक ठेकेदार को हुआ है। सोमवार को ठेकेदार के द्वारा बिना बेरिकेडिंग करे उक्त सड़क को तोडना शुरू कर दिया। इस दौरान यातायात और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है यह सड़क पूरी तरह से सहीं थी, फिर भी इस सड़क को तोड दि...