देहरादून, दिसम्बर 29 -- हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल मनीष के साथ शांति व्यवस्था और अपराध रोकथाम के लिए सरकारी मोटरसाइकिल से गश्त पर थे। सुबह करीब नौ बजे पुलिस टीम ग्राम खालाटीरा में पहुंची तो सामने गली से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह अचानक मुड़कर तेजी से चलने लगा, जिससे शक गहराया। पुलिस ने पीछा कर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मांगेराम पुत्र जग्गन, निवासी ग्राम खालाटीरा, थाना सिडकुल, उम्र 42 वर्ष बत...