धनबाद, जून 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बुधवार को बयान जारी कर बैंक मोड़ के खालसा स्कूल के पास रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाने की मांग की। कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम से राहत की दिशा में यह प्रभावी कदम होगा। रेलवे स्टेशन की दक्षिणी छोर की तर्ज पर खालसा स्कूल के पास अंडरपास बनाया जाए तो गया पुल और ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव 40 प्रतिशत तक कम हो सकता है। इससे बैंक मोड़ से भूली मोड़ और वासेपुर तक व्यवस्थित बाजार का भी विस्तार संभव होगा। साथ ही आठ लेन और जीटी रोड की ओर जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। गोयल ने कहा कि बिना किसी बड़े आर्थिक बजट के यह कार्य किया जा सकता है और इससे रेलवे की अतिक्रमित जमीन का जनहित में उपयोग भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि इस दिशा में गंभी...