बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने से एक ओर मेला परिसर में अंधकार पसरा हुआ है तो वही दूसरी ओर बिजली के अभाव में अधिकतर खालसा शिविर में न केवल ठाकुर जी अंधेरे में हैं बल्कि भगवान का भजन कीर्तन तथा प्रवचन भी नहीं गूंज रही है। श्रद्धालुओं ने बताया कि सिमरिया कल्पवास मेला, मुख्य मार्ग, प्रशासनिक परिसर समेत विभिन्न स्थानों पर केवल ट्यूब लाइट तो लगा दिया गया है लेकिन जल नहीं रहा है। बुधवार की रात पूरे सिमरिया धाम परिसर व कल्पवास मेला क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, मेला परिसर में बनाए गए अस्पताल, थाना, कंट्रोल रूम समेत अन्य कार्यालय में बिजली नहीं रहने से सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान नाइट ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, मजिस्ट्रेट समेत अन्य क...