हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि फेडरल बैंक ने सामाजिक दायित्व के तहत गुरुवार को खालसा नेशनल स्कूल के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने अत्याधुनिक वाटर डिस्पेंसर उपहार में दिया। स्कूल में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधियों ने वाटर डिस्पेंसर का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने कहा कि फेडरल बैंक समय समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक विकास से जुड़े कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है। वाटर डिस्पेंसर मिलने से स्कूल के सैकड़ों बच्चों को स्वच्छ और ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।स्कूल प्रशासन ने फेडरल बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी। जो उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम में सिख...