रिषिकेष, अक्टूबर 27 -- अजेंद्र हत्याकांड के बाद मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध थम नहीं रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अगुवाई में सभासदों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दो टूक कहा कि दस दिन के भीतर दुकान शिफ्ट नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अगुवाई में सभासद खारास्रोत पहुंचे। उन्होंने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन करते हुए इसे शिफ्ट करने की मांग दोहराई। नारेबाजी के बीच पालिकाध्यक्ष बोलीं, यह दुकान तीर्थक्षेत्र की न सिर्फ गरिमा को तार-तार कर रही है, बल्कि अब यह स्थानीय लोगों की जान की दुश्मन भी बन गई है। अजेंद्र हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खारास्रोत में यह शराब की दुकान नहीं होती है तो शायद अजेंद्र आज...