रिषिकेष, नवम्बर 2 -- खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में आठवें दिन रविवार को भी मुनिकीरेती में आंदोलन स्थल पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने खारास्रोत से लेकर चौदहबीघा तक जुलूस निकाल कर आबकारी आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की और ब्रह्मानंद मोड़ पर पुतला फूंक कर नाराजगी जताई। खारास्रोत में शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आंदोलनकारी धरने पर डटे हैं। दोपहर में आंदोलनकारियों ने आबकारी आयुक्त का पुतला लेकर खारास्रोत से ब्रह्मानंद मोड तक जुलूस निकाला और आबकारी आयुक्त का पुतला दहन किया। यहां से आंदोलनकारी दुकान बंद कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए मुनिकीरेती में चौदहबीघा तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए महज एक शराब की दुकान हजारों लोगों से बड़ी हो गई है। आठ दिनों से लगातार दुकान का विरोध...