देहरादून, जून 27 -- दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सभागार में शुक्रवार को डॉ. लालता प्रसाद की खाराखेत का नमक सत्याग्रह पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। पुस्तक पर समूह चर्चा भी हुई। जिसमें वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में उत्तराखंड की भूमिका पर चर्चा करते हुए खाराखेत को एक धरोहर के रुप में विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. बीके जोशी ने की। चर्चा में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता और लेखक अनिल नौरिया, वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. सुनील कुमार सक्सेना, सामाजिक इतिहासकार डॉ. योगेश धस्माना और डॉ. लालता प्रसाद ने भाग लिया। चर्चा का संचालन सामाजिक विचारक बिजू नेगी ने किया। प्रो. बीके जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आंदोलन में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 20 अप्...