बरेली, जुलाई 27 -- विंडरमेयर थिएटर में रंग विनायक रंगमंडल के कलाकारों ने जाने-माने रंगकर्मी स्वर्गीय राकेश श्रीवास्तव का निर्देशित नाटक खामोश अदालत जारी है पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कई साल पहले राकेश श्रीवास्तव ने विजय तेंदुलकर का लिखा यह नाटक रंग विनायक रंगमंडल के कलाकारों को लेकर तैयार किया था। उनके साथ-साथ देश के जाने-माने रंगकर्मी रतन थियम को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिनका तीन दिन पहले ही निधन हुआ है। नाटक से पहले सभी कलाकारों तथा दर्शकों ने रतन थियम और राकेश श्रीवास्तव के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश्वर सिंह ने संस्था की ओर से स्वर्गीय राकेश श्रीवास्तव के परिवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शो मस्ट गो ऑन यानि हर परिस्थिति में शो जारी रहना चाहिए की परंपरा का निर्वाह करना ही रंगकर्...