संवाददाता, जुलाई 10 -- यूपी में मोहननगर से दिल्ली से मेरठ की बस में सवार हुए एक बुजुर्ग की किसी समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। करीब 60 किमी तक वृद्ध का शव सीट पर एक ही मुद्रा में रहा। मेरठ में भैंसाली रोडवेज बस अड्डे पर जब सभी सवारियां उतर गईं और बुजुर्ग नहीं उतरे तो कंडक्टर ने उन्हें झकझोरा, तब पता चला कि उनकी सांसें रुक चुकी हैं। बस चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में रखे आधार कार्ड से परिवार को सूचना दी। परिजन बिना कार्रवाई शव अपने साथ ले गए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी सुरेश चंद्र का बेटा दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। सुरेश काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीते 5 दिन पहले वह दिल्ली स्थित अपने बेटे के पास इलाज कराने पहुंचे। बुधवार सुबह वह बेटे को बिना बताए मेरठ के लिए रवा...