लखनऊ, जून 18 -- मजलिसे उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी और सभी अन्य सदस्यों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा वली-ए-अम्र मुस्लेमीन आयतुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई को दी गई हत्या की धमकियों की कड़े शब्दों निन्दा की। मौलाना जवाद ने इसे खुली आतंकवादी कार्रवाई और पूरे इस्लामी जगत, विशेष रूप से शियों पर हमला करार दिया। उलेमाओं ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि मजलिसे उलमा-ए-हिंद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस बात की निंदा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मरजा-ए-आलीकद्र आयतुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई की हत्या की धमकी दी है। सभी सदस्यों ने इसे खुली आतंकवादी कार्रवाई क़रार दिया है। उलमा ने कहा कि सैय्यद अली खामेनेई केवल ईरान के सर्वोच्च नेता ही नहीं हैं, बल्कि पूरे इस्लामी जगत के रहनुमा और शिया समुदाय के एक अज़ीम धर...