कन्नौज, नवम्बर 14 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल काॅलेज में सरकार द्वारा नामित किए गए। स्टेट नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियों को देख सम्बंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई। वहीं मेडिकल काॅलेज में बेहतर व्यवस्थाओं को बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए। राजकीय मेडिकल काॅलेज में व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को स्टेट नोडल अधिकारी के रूप से आए एल.डी मिश्रा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, आईसीओ, एनआईसीओ एवं ओटी व पैथोलाॅली की व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण करते समय शौचालयों में गंदगी देख संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टरों को बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडिकल काॅलेज में पिछले वर्ष से 58 पीजी सीटों पर प्रवेश लिए गए थे। जो मेडिकल काॅलेज में अपने प्रोफे...