मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। तकनीकी खामियों के चलते रेरा ने गोविंदपुरम योजना की फाइल लौटा दी है। अब दिसंबर में नई टाउनशिप लांच की जाएगी। शनिवार को एमडीए अधिकारियों के द्वारा खामियों को दूर करते हुए योजना की फाइल रेरा अप्रूवल के लिए भेज दी है। एमडीए अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में रेरा अप्रूवल की रिपोर्ट आते ही नई टाउनशिप को विधिवित तरीके से लांच किया जाएगा। गोविंदपुरम योजना 47 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जाएगी। इसमें करीब 600 प्लॉट होंगे, जिनमें 20 से ज्यादा व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं। जनता की सुविधा के लिए एक इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल और दो नर्सरी स्कूल भी बनाए जाएंगे। योजना का नामकरण प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक गोविंद स्वरूप के नाम पर रखा गया है। इसमें आवासीय फ्लैट, स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी हॉल और बाजार की सु...