बदायूं, फरवरी 3 -- यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए खामियों वाले कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों को केंद्र व्यवस्थापक नहीं बनाया जाएगा। इस संबंध में डीआईओएस ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। इन दिनों यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त करने की प्रकिया जारी है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा की तिथि नजदीक आती देख परीक्षा से संबंधित तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए जा रहे हैं। जिन कॉलेजों के लिए केंद्र बनाया गया है उन्हीं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा, लेकिन गत वर्ष की परीक्षा में जहां कहीं खमियां मिली, उन कॉलेज के प्रधानाचार्यों को केंद्र व्यवस्थापक नहीं बनाया जएगा। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने कहा...