अल्मोड़ा, मई 24 -- सल्ट। मरचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास स्थित डामर हॉटमिक्स प्लांट पर ग्रामीणाों ने नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगाया था। राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खनन विभाग ने प्लांट का संयुक्त निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर प्लांट को बंद कर दिया गया है। सल्ट के मरचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास एक डामर हॉटमिक्स प्लांट को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट आबादी के नजदीक होने से इससे निकलने वाले जहरीले धुंए से आसपास के दस से अधिक गांव प्रभावित हो रहे है। साथ ही पर्यावरण और कालागढ़ टाइगर रिजर्व के आरक्षित वन क्षेत्र को भी इससे नुकसान पहुंच रहा है। गुरुवार को सल्ट तहसीलदार आबिद अली, प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आयुष नेगी और सहायक खनन अधिकारी राहुल रौतेला ने प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के...